
बिन्दकी-फतेहपुर : आज रात में तीन चोर घर के पीछे की बाउंड्री से कूदकर अंदर घुसे और अलमारी तथा बॉक्स में रखें ₹15000 नगर सोने चांदी के जेवरात सहित करीब एक लाख की संपत्ति चोरी कर ले गए । छोटे बच्चे की रोने की आवाज सुनकर गृह स्वामी के बहू की नींद खुल गई । जिससे दो चोर भाग निकले जबकि एक चोर को पकड़ लिया गया और पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया गया पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी कस्बे के निकट फरीदपुर में शुक्रवार की रात को चोर घर के पीछे बाउंड्री से रफीक के घर में घुसे और अलमारी तथा बॉक्स के लॉक तोड़कर ₹15000 नगद सहित ₹100000 की संपत्ति ले गए। जिसमें तीनों चोर घर के अंदर घुसे थे उसी समय छोटे बच्चे की रोने की आवाज सुनकर ग्रह स्वामी रफीक की बहू शबनम की नींद खुल गई ।
शबनम लघु शंका के लिए उठी तभी उसकी नजर पड़ी कि एक चोर कमरे के अंदर बेड के पीछे छिपा हुआ है। जिस पर शबनम ने अपने पति अनीश को जगाया शोर सुनकर परिवार के सभी सदस्य तथा मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए और चोर को पकड़ लिया जिसके बाद ग्रामीणों ने चोर की पिटाई भी की और पुलिस के हवाले कर दिया गया । पुलिस पकड़े गए चोर मोहित उर्फ गोलू निवासी नगरा थाना महाराजपुर कानपुर कानपुर से पूछताछ कर रही है । पकड़े गए युवक के अनुसार उसके साथ उसके गांव का एक अन्य युवक भी मौजूद था ।
जिसे वह जानता है लेकिन पकड़े गए चोर के अनुसार एक स्थानीय भी कोई युवक था लेकिन वह उसको नहीं जानता है । वही पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर जोर से लगातार पूछताछ कर रही है ।