
बिन्दकी-फतेहपुर : एक तमंचा व चोरी की दो बाइकों के साथ तो शातिर अपराधियों को पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर मौके से पकड़ लिया । जिनके खिलाफ पुलिस में कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया । पुलिस के अनुसार दोनों साथी पिछले दिनों दूसरे थाना क्षेत्र में एक डीसीएम लूट की घटना में शामिल थे । जिसकी भी जांच की जा रही है ।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सटीक सूचना पर शुक्रवार की देर शाम को बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर मोड़ के पास एक तमंचा तथा चोरी की दो बाइक के साथ दो शातिर अपराधियों पंकज पटेल निवासी बंझोलवा कोतवाली बिंदकी तथा धनंजय सिंह निवासी तपनी थाना ललौली जनपद फतेहपुर को पकड़ लिया । पुलिस ने दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया ।
कोतवाली प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर शुक्रवार की शाम को नंदापुर मोड़ के पास पुलिस पहुंची जहां पर चोरी की दो बाइक तथा एक तमंचा व दो कारतूस के साथ दोनों आरोपी पकड़े गए दोनों पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने दबोच लिया। उन्होंने बताया कि दोनों ही आरोपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले दिनों डीसीएम गाड़ी से हुई लूटपाट के भी आरोपी है जिसकी पुलिस छानबीन कर रही है । उन्होंने बताया कि दोनों ही आप युवक शातिर अपराधी हैं ।