
फतेहपुर । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल,निष्पक्ष,पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु ईएसडी साफ्टवेयर के माध्यम से रैंडोमिस्ड पद्धति से अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये जाने हेतु साफ्टवेयर पर फीड डाटा का द्वितीय रेडमाइजेशन एनआईसी कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की उपस्थिति में किया गया तथा रेंडमाइजेशन के उपरांत मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 26 अप्रैल से 29 अप्रैल 2023 तक ठा0 युगराज सिंह महाविद्यालय शांतीनगर फतेहपुर में दिया जाएगा ।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0एवंन0नि0) /मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल,अपर जिलाधिकारी (वित्त/न्यायिक) श्री विनय कुमार पाठक, जिला विकास अधिकारी श्री प्रमोद सिंह चंदरौल,बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संजय कुशवाहा,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री आर0एस0 गौतम,सहायक सूचना विज्ञान अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।