
फतेहपुर । अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) श्री विनय कुमार पाठक ने बताया कि जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति के निर्देशन में ग्रामसभा की भूमियों को अवैध कब्जेदारों से अतिक्रमणमुक्त कराये जाने एवं संमस्त भूमि विवादों का नियमानुसार निस्तारण किये जाने हेतु तहसीलवार राजस्व निरीक्षक व लेखपालों की राजस्व टीम गठित कर निम्नानुसार साप्ताहिक रोस्टर 01 मई से 15 मई 2023 तक तैयार किया गया है । जिसके अन्तर्गत राजस्व टीम द्वारा ग्राम में एक दिन पूर्व सूचित कर नियत तिथि व स्थान पर चौपाल लगाकर ग्राम की समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण किया जाएगा तथा ग्राम सभा की अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा ।
साथ ही ग्राम सभा की अन्य शिकायतों व भूमि विवादों का निस्तारण किया जाएगा ।
01 मई 2023 को तहसील सदर के अंतर्गत ग्राम- अहेवा, आलमपुर नरही,इमादपुर,कुल्हरपुरवा,खरसोला,खुसरूपुर,घूरि बुजुर्ग,चक इटैली ,चक गुलाम रसूल,चकबुखारी, चकमीरपुर, चाकसादा,चकसैयद हसन,छीतमपुर,जलालपुर इटौली,जिरवापुर ,जैतपुर उनहा,दानियालपुर,दिहुली,दीवानपुर,नन्द लालपुर, नरायनपुर,पट्टी गोपालपुर,पट्टी मिठ्ठनपुर ,08 मई 2023 को ग्राम उदयराजपुर,ख्वाजगीपुर सेमरइया,चक गुलाम हुसेन,चक रजकुल्ला,जखनी,झाऊमेदनीपुर,देवरानार मु०,नरौली मु०,पनई इनायतपुर 10 मई 2023 को ग्राम उम्मेदपुर,गनेशपुर, चक टेक्सारी,चक रोशनअली,जगतपुर आदिल,टेक्सारी खुर्द,टेक्सारी मय चक,नवीपुर,पमरौली 11 मई 2023 को ग्राम कमलापुर, गुलामीपुर,चक तवारिक,चकवारि,जगतपुर गांड़ा,थरी,धमिना, नसीरपुर बेलवारा,परमीकुतुबपुर 12 मई 2023 को ग्राम काका बैरी,गौराकलॉ,चकदूला,चक शिवगोविन्द,जगन्नाथपुर, दमापुर, धरमपुर सुसवन, नहरखोर, परशरामपुर, कुरूस्तीकला, गौरा चुरियारा, चकनथनपुर,चक शेरबेग, जरार,दलपतपुर,धारुपुर, नौगांव एवं पहाड़पुर ।
01 मई 2023 को तहसील खागा के ग्राम- गोकुलपुर, गोपालपुर तेल्हाई,चाँदपुर गौंती, चक मुईनुद्दीनपुर, कल्यानपुर कचरौली,चक मुस्तफापुर,गनेसदासपुर मखदूमपुर कला मु0,08 मई 2023 को ग्राम -हरदवा,हरीरामपुर कैथोला,तौरा,इजुरा खुर्द,कारीकान तृतीय,संवत,जुनैदपुर, मदारपुर,10 मई 2023 को ग्राम- पल्लावां,इरदातपुर कैसो, सोनावरदेई, रामपुर हिस्से गोकुलपुर,कारीकान-I,खासमऊ-I,रोशनपुर टेकारी,अहिंदा,11 मई 2023 को ग्राम -बबुरा,गंगदासपुर,अफोई,चकमियां मु०, टेकारी,घनश्यामपुर,चकअजनई उर्फ ठाकुरपुर,अमिलिहापाल,12 मई 2023 को ग्राम-सेमरी मु०,शाहपुर,शोहदमऊ,देवकली मु० ,गलेहरा,रजाबाद,इरादतपुर चतुर्भुजपुर, आराजीपाल 15 मई 202 को ग्राम-घोषी,सेमरा मानापुर,देवारा,बसन्तपुर,सोनारी, कुल्हड़िया,बिछहर,चक बबुल्लापुर ।
01 मई 2023 को तहसील बिन्दकी के ग्राम-चकसत्तर,सरायं धरमपुर,चक अलियायबाद,शाहजदीपुर 08 मई 2023 को ग्राम-चिरली,सुबेदारखेड़ा, तपनी 10 मई 2023 को ग्राम-फरहदपुर,बरौरा,गौरी 11 मई 2023 को ग्राम- कुंदेरामपुर, चकहैवतपुर, रघुवाखेड़ा 12 मई 2023 को ग्राम- धमनाखुर्द, महमूदपुर,शहबाजपुर 15 मई 2023 को ग्राम-गोहरारी प्रथम, भियामऊ मु0, शिमलीखेड़ा ।
उक्त ग्रामो के पंचायत भवन/प्राथमिक विद्यालय में चौपाल/बैठक कर ग्रामसभा की अन्य शिकायतों व भूमि विवादों का निस्तारण किया जाएगा ।