
जाफरगंज/फतेहपुर । विद्युत उप केंद्र जाफरगंज कसियापुर में अधीक्षण अभियंता आर के जैन के दिशा निर्देश पर चल रहे सघन चेकिंग व उपभोक्ता समाधान जागरूकता अभियान के तहत ग्रामपंचायत बारा मे 78 उपभोक्ताओं की लाइने काटी गई व 22 उपभोक्ताओं के बिल का संसोधन किया गया ।
उपखण्ड अभियंता नीटू व कनिष्ठ अभियंता दीपेश गुप्ता ने ग्रामीण उपभोक्ताओं व ग्राम प्रधान अरुण दुबे के साथ मिलकर बैठक की जिसमे उपभोक्ताओं को बिजली का बकाया बिल जमा कराने केवाईसी मीटर लगवाने जैसे तमाम जरूरी जानकारी दी ।
ग्रामीणों की शिकायत पर कनिष्ठ अभियंता दीपेश गुप्ता ने त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुए 10 बिजली मीटर बदलवाए ।
सघन चेकिंग के दौरान 2 लाख पचहत्तर रुपये उपभोक्ताओं से बकाया बिल वसूला ।
कार्यक्रम मे एसडीओ नीटू,जे ई दीपेश गुप्ता,टीजी 2 सतीश लाइनमैन विक्रम,मान सिंह,जय प्रकाश,राम राज,महेंद्र,ग्राम प्रधान अरुण व ग्रामीण उपभोक्ता रहे ।