
तुर्की ने अंतरिक्ष जाने वाले अपने पहले यात्री के नाम का एलान कर दिया है । तुर्की वायुसेना के पायलट अल्पेर गेज़रावसी देश के पहले अंतरिक्ष यात्री होंगे ।
वहीं देश की मिसाइल निर्माण संस्था रोकेटसन में सिस्टम इंजीनियर तुवा चिहांगीर अतासेवर को रिज़र्व उम्मीदवार के तौर पर चुना गया है ।
शनिवार को राजधानी इस्तांबुल में आयोजित एक टेकफेस्ट में राष्ट्रपति रेचेप तैयप अर्दोआन ने इन दोनों नामों का एलान किया ।
तुर्की ने 2018 में तुर्किश स्पेस एजेंसी की स्थापना की थी और 2019 में देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम का एलान किया था । साथ ही बताया था कि वो अंतरिक्ष में इंसान भेजेगा ।
Turkish President Erdogan:
– This year there are 1 million contenders [in Teknofest] in 333,000 teams from 81 provinces and 96 different countries
– We will be giving 44M Turkish liras [$2.2M] as support
– Thanks Baykar for the help after #TurkiyeQuakes pic.twitter.com/Q8oOxA54yY— TRT World (@trtworld) April 29, 2023
तुर्की की सरकारी न्यूज़ चैनल टीआरटी वर्ल्ड के अनुसार, उम्मीद है कि इस साल के अंत में उसका यह मानव मिशन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए अंतरिक्ष रवाना होगा । जहां यह मिशन 14 दिनों तक रहेगा ।
राष्ट्रपति रेचेप तैयप अर्दोआन ने टेकफेस्ट में कहा कि वे तुर्की के युवाओं को शीर्ष लीग में ले जाएंगे और वे पूर्ण आज़ादी के सपने को साकार करेंगे ।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने देश में ऐसा माहौल बनाने के लिए बहुत संघर्ष किया है । जहां हमारे युवा बिना किसी डर के अपने सपनों को पूरा कर सकें । हमने तुर्की में पिछड़ेपन की बेड़ियों को तोड़कर एक महान और शक्तिशाली तुर्की के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है ।