
सलमान ख़ान ने एक निजी न्यूज़ चैनल के इंटरव्यू में स्वीकार किया है कि हत्या की धमकियों को देखते हुए उनका सुरक्षा इंतज़ाम वाक़ई कड़ा है ।
उन्होंने ये भी कहा कि उनकी कोशिश है कि पुलिस से मिले सारे निर्देशों का पालन किया जाए, लेकिन ‘जो होना है, वो तो होकर ही रहेगा ।’
यह पूछे जाने पर कि क्या ‘जंगल का शेर’ अब ‘पिंजरे’ में क़ैद है, इसके जवाब में सलमान ख़ान ने हंसते हुए कहा, ‘‘हां सर, साइकिल चलाना रास्ते पर, अकेले कहीं भी जाना, वो अब नहीं हो पाता है ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उससे भी ज़्यादा ये होता है कि जब आप ट्रैफिक में होते हैं तो इतनी बड़ी सिक्योरिटी, गाड़ियां… इससे लोगों को दिक्कत होती है, जो उनके चेहरे से समझ में आ जाता है. बेचारे फैन्स.. ।’’
सलमान ख़ान ने स्वीकार किया, ‘‘मुझे जो कहा गया है करने के लिए वो हर चीज़ कर रहा हूं । मैं बहुत सतर्क हूं ।’’
उनके अनुसार, अब कहीं भी जा रहा हूं, तो पूरी सिक्योरिटी के साथ जा रहा हूं ।
उन्होंने कहा कि अब उनके पास बहुत सारे शेरा (उनके एक बाॅडीगार्ड का नाम) आ गए हैं ।
अच्छा स्टार बन गया है आजकल’
‘‘इतनी सारी बंदूकें चल रही हैं साथ में कि ख़ुद को डर लगता है आजकल । चलते तो यू प्वाइंटेड हैं, आगे पीछे । लेकिन लोग समझते हैं कि आजकल कहीं नहीं जा सकता ।’’
उन्होंने मज़ाक के अंदाज़ में कहा कि लोग सोचते होंगे कि ‘अच्छा….
स्टार बन गया है आजकल ।’
ख़ान ने हंसते हुए कहा, ‘‘जैसे जब आप किसी मंत्री को देखते हैं साइरन बजाकर जाते हुए… वैसा आजकल मेरे साथ हो रहा है ।’’
‘‘मैंने उन्हें बोला है कि सायरन की आवाज़ नहीं चाहिए, ड्राइवर धीमी गति से चलें । ड्राइवर को सतर्क रहने को कहा है ।’’
‘काले हिरण’ वाले केस पर क्या बोले ?
उन पर 23 साल पहले लगे काले हिरण के शिकार वाले आरोप पर सलमान ख़ान ने हंसते हुए कहा, ‘‘सर, मुझे नहीं मालूम कि ये क्या है । मैं सीरियसली नहीं जानता ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी न्यायपालिका जो बहुत काबिल है, वो तय करेगी । हमारे जज साहब तय करेंगे । जो भी निर्णय आएगा उसे स्वीकार करेंगे ।’’