
लुधियाना के गियासपुरा में गैस रिसाव के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है ।
पंजाब पुलिस ने बताया है कि कई अन्य गंभीर स्थिति में हैं ।
सहयोगी पत्रकार गुरमिंदर सिंह ग्रेवाल के मुताबिक़, मौके पर मौजूद पुलिस के एडिशनल डीसीपी समीर वर्मा का कहना है कि 5 से 6 लोग बेहोश भी हैं । जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
#WATCH | Punjab: An incident of gas leak reported in Giaspura area of Ludhiana.
Police say, "At least 5 casualties reported. 5-6 people fell unconscious and they have been admitted to a hospital. A rescue team has been called to the spot. A team of doctors & ambulances have… pic.twitter.com/e3NTMKBu3z
— ANI (@ANI) April 30, 2023
पुलिस अधिकारी समीर वर्मा ने बताया, ‘‘इलाके़ को तुरंत सील किया जा रहा है और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है ।