
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और जोधपुर से लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ़ शनिवार को चित्तौड़गढ़ के सदर थाने में एक एफ़आईआर दर्ज हुई है ।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने 27 अप्रैल को भाजपा की एक सभा के दौरान सीएम अशोक गहलोत को ‘राजनीति का रावण’ कहा था । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ ।
सीएम अशोक गहलोत ने भी उनके इस बयान पर पलटवार किया था ।
सदर थाने के थानाध्यक्ष हरेंद्र सोढा ने बीबीसी से फ़ोन पर कहा, “सुरेंद्र सिंह जाडावत की शिकायत पर एफ़आईआर दर्ज की गई है ।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ़ दिए बयान पर मिली शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 143, 153 ए, 295 ए, 500, 504, 504बी और 511 के तहत एफ़आईआर दर्ज की गई है ।”
थानाध्यक्ष हरेंद्र सोढा का कहना है, “एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है । रविवार को एफ़आईआर, सीआईडी को जाँच के लिए भेजी जाएगी ।”