
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया ।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देश के करोड़ों भारतीयों के ‘मन की बात’ है और उनकी भावनाओं की अभिव्यक्ति है ।
पीएम मोदी ने दावा किया है कि यह कार्यक्रम देशवासियों की अच्छाइयों और सकारात्मकता का एक अनोखा पर्व बन गया है ।
'Mann Ki Baat' is an excellent platform for spreading positivity and recognising the grassroot changemakers. Do hear #MannKiBaat100! https://t.co/aFXPM1RyKF
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2023
उन्होंने बताया कि 2014 की विजयादशमी के दिन 3 अक्टूबर को ‘मन की बात’ की शुरुआत हुई थी ।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, ‘स्वच्छ भारत आंदोलन’, ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’, ‘खादी प्रेम’, ‘प्रकृति की बात’ जैसे विषयों पर चर्चा हुई और इन विषयों को जनांदोलन बना दिया ।
उन्होंने इस कार्यक्रम में लक्ष्मण राव ईनामदार को भी याद किया । ईनामदार गुजरात में संघ के कार्यकर्ता थे ।
‘मन की बात’ स्व से समिष्टि की यात्रा है।
‘मन की बात’ अहम् से वयम् की यात्रा है।#MannKiBaat100 pic.twitter.com/rJpMZ3VqGt
— PMO India (@PMOIndia) April 30, 2023