
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 100 एपिसोड पूरे होने पर देश-विदेश में यह कार्यक्रम सुनने का आयोजन किया गया ।
इस दौरान बीजेपी के नेताओं ने इस कार्यकम की सराहना की और आम लोगों के जीवन में बदलाव लाने में इस कार्यक्रम के योगदान की चर्चा की ।
#WATCH | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh, after listening to the 100th episode of #MannKiBaat, says, "…Interacting with people and connecting with them can be done only by someone who is large-hearted…" pic.twitter.com/aKILBRlBOO
— ANI (@ANI) April 30, 2023
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सबसे पहले मैं इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं ।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं कह सकता हूं कि यह कार्यक्रम जनसंवाद की दुनिया में अनोखा है । जन संवाद करना और लोगों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ जाना यह कार्यक्रम वही व्यक्ति कर सकता है । जिसका मन बड़ा होगा । छोटे मन का आदमी लोगों के साथ नहीं जुड़ सकता ।”
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह कार्यक्रम जनांदोलन बन गया है । इस कार्यक्रम से समाज के लिए अच्छे काम करने वालों के काम को सामने लाने का मौक़ा मिलता है । इसने कई सामाजिक बदलाव किए हैं ।
उन्होंने कहा कि बुराइयां जल्दी सामने आ जाती है, लेकिन मौन साधक की तरह लाखों लोग समाज सेवा का काम कर रहे है । वे इस कार्यक्रम से सामने आते हैं और लोगों की प्रेरणा बनते हैं ।
HCM Dr @himantabiswa speaks to the media after listening to the 100th episode of Mann Ki Baat in Guwahati. pic.twitter.com/P9ne47i1rW
— Chief Minister Assam (@CMOfficeAssam) April 30, 2023
हिमंत विस्व सरमा ने कहा कि आज का दिन भारत के लोकतंत्र के इतिहास का ऐतिहासिक दिन है.
उन्होंने बताया, ‘‘पहली बार भारत के प्रधानमंत्री रेडियो ब्राॅडकास्ट के ज़रिए लोगों से बात कर रहे हैं । सामान्य इंसान के प्रयास को प्रोत्साहित कर रहे हैं और कई मुहिम को सपोर्ट कर रहे हैं ।”
बिस्व सरमा ने कहा कि मैं ऐसे इनोवेशन के लिए प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञ हूं ।
वहीं कांग्रेस ने इसकी आलोचना करते हुए करते हुए एक फ़ोटो ट्वीट की है जिसमें दिखाया गया है कि मन की बात की आवाज़ तेज़ी से सुनाई दे रही है और जन की आवाज़ म्यूट है ।
मन की बात 🔊 जन की बात 🔇 pic.twitter.com/dkZwgDlCIR
— Congress (@INCIndia) April 30, 2023