
– हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी विशाख जी व पुलिस कमिश्नर जोगदंड पहुंचे अस्पताल ।
कानपुर । नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत तालाब में नहा रहे 5 बच्चे डूब गए । शोर गुल सुनकर आसपास के लोग तालाब में कूद गए और सभी बच्चों को तालाब से बाहर निकाला । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को उपचार के लिए नरवल स्थित अस्पताल ले गई जहां बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने कांशीराम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया वही काशीराम अस्पताल के डॉक्टरों ने चार बच्चों को मृत घोषित कर दिया ।
वहीं एक बच्चे का गम्भीर हालत में इलाज चल रहा है । इस खबर का पता चलते गांव में कोहराम मच गया है । नरवल तहसील में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर के तहत तालाब बनवाया गया है । शनिवार दोपहर को सभी बच्चे तालाब में नहा रहा थे । जहां नहाने के दौरान तालाब में पानी गहरा होने के चलते पांचों बच्चे डूब गए । बच्चों की चिल्लाने की आवाज सुनने पर आसपास के लोग तालाब में कूद कर सभी को बाहर निकाल और उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने चार बच्चों को मृत घोषित कर दिया । वहीं पांचवे बच्चे का इलाज किया जा रहा है ।
वहीं मृतक बच्चों में सक्षम उर्फ काकू पुत्र सरोज उम्र 15, अभय सविता पुत्र ह्रदयनारायण सविता उम्र 15 वर्ष,कृष्णा पुत्र उमेश चन्द्र उम्र 12 वर्ष,दिव्यांश अवस्थी पुत्र कल्लू उम्र 12 वर्ष है । सभी बच्चे नरवल थाना क्षेत्र के सेमरझाल गांव के रहने वाले है ।
मामले की जानकारी मिलते ही कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी व पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड कांशीराम अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और शासन द्वारा हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया ।