
बिन्दकी/फतेहपुर । नगरीय निकाय चुनाव की जैसे जैसे तिथि नजदीक आ रही है । सभी प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में तेजी आ रही है और घर घर जाकर मतदाताओं को लुभाने का हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं ।
बिन्दकी नगर पालिका परिषद में फिलहाल भाजपा प्रत्याशी राधा साहू व सपा प्रत्याशी सावित्री देवी के बीच ही घमासान दिख रहा है ।
मतदाताओं के बीच पैठ बनाने के लिए दोनों प्रत्याशी दिन रात एक किए हैं । इसी क्रम में आज भाजपा प्रत्याशी राधा साहू उनके पति राम कुमार साहू,खागा विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान,जयंती देवी वर्मा,संगीता तिवारी,रन्नो देवी,रचना हुसैन ,भाजपा नेता मधुराज विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने बिंदकी नगर के सभी वार्डों के घर घर जाकर प्रत्याशी राधा साहू के पक्ष में मतदान कर भारी बहुमत से नगर के चहुंमुखी विकास के लिए विजयश्री दिलाने की अपील किया ।
इसी तरह सपा प्रत्याशी सावित्री देवी गुप्ता,उनके पुत्र रवी गुप्ता,पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर दयाल गुप्ता दयालू ने बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ नगर के सभी वार्डों के घर घर जाकर नगर के विकास के नाम पर मतदान करने की मतदाताओं से अपील किया ।
भाजपा व सपा प्रत्याशी के बीच जल रहे कांटे के संघर्ष में ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो मतदान के बाद पता चलेगा ।