
कानपुर । नरवल थाना क्षेत्र के करबिगवां गांव निवासी राजू मिश्रा पुत्र शिवनन्दन मिश्रा 55 वर्षीय का शव रविवार की सुबह उनके घर से करीब 10 मीटर की दूरी पर पीपल के पेड़ के नीचे पड़ा मिला ग्रामीणों ने घटना देख मृतक के परिजनों को जानकारी दी । जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचनास दी । सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए घटना की जांच में जुट गई । मृतक के परिवार में पत्नी एक बेटा और दो बेटी है । दोनों बेटियों व बेटा की शादी हो चुकी है । बेटा बाहर रहकर नौकरी करता है ।
जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी शिया प्यारी ने बताया कि एक सप्ताह पहले उनके पति राजू ने घर में बिना बताए 2 बिस्वा जमीन बेची थी । बेची गई जमीन का एक भी पैसा घर में नहीं दिया ।
वही नरवल एसएचओ चन्द्रकान्त मिश्रा ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । युवक की मौत किन कारणों से हुई यह कह पाना अभी मुश्किल है । फिलहाल घटनास्थल पर मिले साक्ष्य, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।