
खागा (फतेहपुर) । चार मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु केन्द्रीय पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने स्थानीय पुलिस बल सहित कस्बे के मुख्य मार्गों का भ्रमण कर जनता को भरोसा दिलाया । नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर रविवार को कस्बे के जीटी रोड सब्जी मण्डी, बस स्टाप,किशनपुर रोड चौक बाजार सहित मुख्य मार्गों में एरिया डोमिनेटिंग कर जनता को राहत दिलाई गई और खागा तहसील क्षेत्र के पांचों नगर पंचायत में 4 मई को होने वाले चुनाव दौरान मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को मतदान करने का एहसास कराया गया ।
वही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल तथा भारी पुलिस बल के साथ एरिया डोमिनेटिंग करते हुए बताया कि क्षेत्र में चार मई को होने वाले मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को सुरक्षा का एहसास दिलाने का कार्य किया जा रहा है और इन्होंने बताया कि साथ ही क्षेत्रीय पुलिस बल को अपने अपने दायित्वों को निर्वाहन हेतु निर्देशित किया गया है ।