
Exif_JPEG_420
बिन्दकी/फतेहपुर । उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है । दो चरणों मे निकाय चुनाव होना है । जिसमें पहले चरण का चुनाव 4 मई को होना है । जिसको देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री सहित उच्च स्तरीय पार्टी नेताओं द्वारा रोड शो कर रैलियां की जा रही है । उसी क्रम में आज फतेहपुर की बिन्दकी नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी राधा साहू के पक्ष में आज सूबे के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने रोड शो कर बिन्दकी की जनता से प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया ।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने डबल इंजन की भाजपा सरकार की उपलब्धियां व सुदृढ़ कानून व्यवस्था का भी जिक्र कर नगर के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी को विजय श्री दिला कर चेयर मैन बनाने की पुरजोर अपील नगर वासियों से की । बिंदकी नगर के राम वाटिका में उपमुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतारा गया । हेलीकॉप्टर से उतरते ही जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं व साल पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया । स्वागत के बाद रोड शो वाहन पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक,जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा,बिन्दकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी,प्रत्याशी राधा साहू के अलावा अन्य कार्यकर्ता गाड़ी पर सवार होकर राम वाटिका से होते हुए अम्बेडकर चौराहा, गांधी चौराहा, बजाजा गली व फाटक बाजार होते हुए जुलूस भाजपा कार्यायल में समाप्त हुआ । जुलूस में एक अलग सा जोश और उत्साह कार्यकर्ताओं में दिखाई दे रहा था ।
रोड सो से कुछ समय पहले डायवर्जन में फंसी एम्बुलेंस को कुछ देर बाद नजर पड़ने पर बाहर निकाला गया ।
उमड़ा जनसैलाब ।
रैली में नगर स्तर के अलावा आस पास के ग्रामीणों ने रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

