
फतेहपुर । निकाय चुनाव के मद्देनजर 04 मई को मतदान के दिन सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे ।
यह जानकारी देते हुए सहायक श्रमायुक्त फतेहपुर श्री सुमित कुमार ने बताया कि प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, श्रम अनुभाग-3 द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार नगर निगमों के महापौरों एवं पार्षदों तथा नगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतों के अध्यक्षों एव सदस्यों के सामान्य निर्वाचन हेतु जनपद फतेहपुर के 04 मई 2023 को मतदान किया जाना है ।
तत्क्रम में शासन के आदेश सं0-1023/36-3-2023-02 (सा0) /14 टी0सी0 दिनांक 28 अप्रैल, 2023 एव जिलाधिकारी महोदया के निर्र्देशानुसार उत्तर प्रदेश दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा-3 की उपधारा -3 के अन्तर्गत शक्तियों का प्रयोग करके मा0 राज्यपाल सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के समस्त दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठान को मतदान के वास्तविक दिन के लिए जहॉं नगर निगमों के महापौरों एव पार्षदोें तथा नगर पालिक परिषदों तथा नगर पंचायतों के अध्यक्षों एव सदस्यों के सामान्य निर्वाचन हेतु निर्धारित है ।
उक्त अधिनियम की धारा-8 के उपबन्धों के प्रवर्तन से इस शर्त के अधीन रहते हुए लोक हित में यह छूट प्रदान करते है कि यदि मतदान के वास्तविक दिन गुरूवार 04 मई, 2023 जनपद में जिसमें कोई दुकान या वाणिज्य अधिष्ठान स्थित है । ऐसी दुकान या वाणिज्य अधिष्ठान द्वारा मनाये जाने वाला सामान्य साप्ताहिक छुट्टी का दिन नहीं है तो मतदान के वास्तविक दिन बंदी दिवस के रूप में मनाया जायेगा ।
उक्त दिवस पर जनपद फतेहपुर में स्थित कारखानों में कार्यरत कर्मकारों को मतदान दिवस को होने वाले मतदान में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम1951 की धारा-135(ख) के प्राविधानों के अनुसार अविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को मतदान का उपयुक्त अवसर प्रदान करते का कष्ट करे तथा अनविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में मतदान के दिवस की सार्वजनिक अवकाश रहेगा तथा अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन उनसे कार्य नहीं लिया जायेगा ।
अतः जनपद फतेहपुर में 04 मई 2023 दिन गुरूवार को समस्त दुकानों एव वाणिज्य अधिष्ठानों के स्वामियों तथा अन विरल प्रक्रिया वाले कारखानों को अवगत कराया जाता है कि वह अपने-अपने प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बन्द रखें तथा नियोजित श्रमिकों को भी अवकाश प्रदान करें । समस्त अविरल प्रक्रिया वाले समस्त कारखाना संचालकों को भी निर्देशित किया जाता है कि वह कार्यरत कर्मकारों को मतदान का उपयुक्त अवसर प्रदान करने का कष्ट करें ।