
कानपुर । सरसौल कस्बा में तनिष्का रेडियन्स मेकओवर में नि:शुल्क मेहंदी प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया । जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं व लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है । यह प्रशिक्षण तीन महीने का है । प्रशिक्षण का शुभारंभ संस्थान डायरेक्टर माधुरी सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया । संस्थान की डायरेक्टर माधुरी सिंह ने कहा कि परिवार संचालन में महिलाएं भी आर्थिक रूप से योगदान दे सकें यहीं संस्थान का उद्देश्य है । उन्होंने बताया कि उनका जीवन बहुत ही संघर्ष भरा रहा है । उन्होंने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे हैं । जीवन मे कई कठिनाइयां आईं लेकिन उन्होने हर कठिनाई का सामना डटकर किया है । इसके बाद सरसौल स्थित तनिष्का रेडियन्स मेकओवर में वह ग्रामीण क्षेत्र की जरूरतमंद महिलाओं व लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निशुल्क मेहंदी का प्रशिक्षण करा रही हैं ।
उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य है कि समाज की ऐसी सोच को मारना जरूरी है जैसे दहेज प्रथा अशिक्षा असमानता महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा एवं हिंसा ऐसे ही दूसरे विषय महिलाओं का जागरूक होना बहुत जरूरी है और एक बार जब वह अपना कदम उठा लेते हैं तो परिवार आगे बढ़ता है ।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी निशुल्क मेहंदी प्रशिक्षण कराया गया था । जिसमें काफी महिलाओं व लड़कियों ने निः शुल्क मेहंदी का प्रशिक्षण में शामिल हुई थी ।
उन्होनें बताया कि इस प्रशिक्षण में आसपास एवं क्षेत्रीय महिलाएं व लड़कियां निशुल्क मेहंदी का कोर्स सीख रहीं हैं । उन्होंने कहा कि निशुल्क मेहंदी प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण कर रहीं । सभी को सर्टिफिकेट दिया जाएगा । इस अवसर पर माधुरी सिंह डायरेक्टर समेत दो दर्जन से अधिक लड़कियां शामिल रहीं ।