
फतेहपुर । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल,निष्पक्ष,सुव्यवस्थित,शांतिपूर्ण,पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु प्रेक्षक आशुतोष निरंजन ने उपजिलाधिकारी खागा श्री मनीष कुमार के साथ शुकदेव इण्टर कॉलेज नई बिल्डिंग, खागा फतेहपुर में निर्मित स्ट्रांगरूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया । इस दौरान उक्त कार्य के प्रभारी अधिकारियों को समयावधि में तैयारियाँ पूरी करने का निर्देश दिया ।
इसके साथ ही रमेश कल्याणकारी जू० हाई स्कूल,खागा में निर्मित बूथ संख्या 38 व 39 का भी निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया । इस दौरान मौके पर तहसीलदार खागा, श्री इवेन्द्र कुमार व नायब तहसीलदार खागा सहित सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहे ।