
कानपुर । डॉ. अम्बेडकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति उमराव खेड़ा सरसौल की ओर से रामनगर में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए । इस दौरान गौतम बुद्ध के विचारों की चर्चा करते हुए समिति की प्रभारी विजय लक्ष्मी ने कहा कि गौतम बुद्ध ने जनकल्याण के लिए अपना घरबार छोड़ दिया था । इसके बाद उन्होंने दुखी लोगों के लिए सुख का रास्ता खोजा ।
समिति के सह सचिव रविकांत गौतम ने कहा कि शुक्रवार को रामनगर गांव में डॉ. अम्बेडकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति उमरावखेड़ा सरसौल के नेतृत्व में भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें दूर दूर से लोग आकर प्रसाद ग्रहण किया ।
इस अवसर पर डॉ. अम्बेडकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति उमरावखेड़ा सरसौल के अध्यक्ष बलवीर कुमार, योगेन्द्र कुमार उपाध्यक्ष,नवल कुमार सचिव,रविकांत सह सचिव,गंगा सागर कोषाध्यक्ष,रजोले लाल,सर्वेश कुमार,गोविंद,सुमित,रोहित एवं महिलाओं में विजय लक्ष्मी प्रभारी,ज्योति,मीरा देवी,पूजा सहित सैकडों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।