
लखनऊ । जीनियस प्रेस एसोसिएशन उप्र के प्रदेश अध्यक्ष ने डाला वोट,लखनऊ -नगर निगम के चुनाव में जीनियस प्रेस एसोसिएशन उप्र के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश कुमार खरे ने सुल्तानपुर रोड अहिमाम ऊस्थित सरोज इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नालॉजी स्कूल केबूथ नं 310 में अपना वोट डाला और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया ।