
मुरैना के लेपा भिड़ोसा गांव में शुक्रवार को एक परिवार पर दूसरे पक्ष के एक युवक ने फायरिंग कर दी ।
मध्य प्रदेश । मुरैना के लेपा भिड़ोसा गांव में शुक्रवार सुबह एक परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई ।
पुलिस ने बताया कि गांव के 2 परिवारों के बीच पिछले 10 साल से रंजिश चल रही है । इसके चलते ही शुक्रवार को एक परिवार ने दूसरे परिवार पर फायरिंग कर दी । 3 पुरुष और 3 महिलाएं मारी गई हैं । सभी एक ही परिवार के हैं । 3 लोग घायल हैं । इसी गांव के रविंद्र सिंह कांग्रेस विधायक हैं ।