
दमोह । जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में एक दुल्हन शादी के दो दिन बाद ही ससुराल से गायब हो गई । साथ ही अपने साथ शादी में मिले जेवल और नकदी भी ले गई । यह आरोप पीड़ित पति ने लगाए हैं । उसके अनुसार उसकी पत्नी अज्ञात युवक के साथ भाग गई और अपने साथ शादी में मिले जेवर और नकदी भी लेकर चली गई है । पीड़ित पति द्वारा रजपुरा थाना में पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है ।
जानकारी के अनुसार मडियादो थाना क्षेत्र के घोघरा गांव की लड़की का विवाह रजपुरा थाना क्षेत्र के मनकपुरा निवासी करन आदिवासी के साथ 3 मई को हुआ था । 4 मई को दुल्हन अपनी ससुराल पहुंची और 8 मई को दुल्हन की नंद की शादी थी दुल्हन की ननद से विवाह रचाने बारात घोघरा गांव से पहुंची थी और इसी रात दुल्हन घर से लापता हो गई पति द्वारा आसपास जानकारी ली । रिश्तेदारों और मायके में संपर्क किया गया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला ।
बाजा बजाने के बहाने पहुंचा दुल्हन का प्रेमी
पीड़ित पति ने शक के आधार पर पुलिस को बताया कि दुल्हन अपने गांव के एक युवक के साथ भाग गई है । जो दुल्हन की ननद के विवाह में बाजा बजाने के बहाने पहुंचा था । इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव पुरोहित ने बताया कि पीड़ित की शादी तीन दिन पहले मडियादो थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी जिसकी पत्नी गुम हो गई है । गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है । पति द्वारा अपनी पत्नी पर नकदी और जेवर ले जाने का आरोप लगाया गया है । जिसकी जांच की जा रही है ।
आग की तरह फैली घटना
शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन द्वारा जेवर और नकदी लेकर गायब होने की खबर गांव में आग की तरह फैली और तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है । गांव वाले भी पूर्व में हो चुकी लुटेरी दुल्हनों की घटनाओं का उदाहरण दे रहे हैं जिसमें सोना चांदी लूटने के उद्देश्य से शादी कर दुल्हन के फरार हो जाने की चर्चाएं गर्म हैं ।