
फतेहपुर । जरूरतमंद मरीज को सर्व फार ह्यूमेनिटी संस्था ने एक पाज़िटिव रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया ।
जरूरतमंद मरीज शकील पुत्र जाकिर निवासी ग्राम रारी खुर्द बिंदकी जिला फतेहपुर है । मरीज को रक्त की कमी है ।जिसके चलते मरीज प्राइवेट अस्पताल प्रंसी नर्सिंग होम फतेहपुर में भर्ती है । इस कारण डॉक्टर ने मरीज को ताजे रक्त ए पॉजिटिव की आवश्यकता बताई ए पॉजिटिव किसी रक्त केन्द्र मे उपलब्ध न होने के कारण मरीज के तीमारदार महबूब काफी परेशान थे । संस्था सर्व फार ह्यूमैनिटी का मरीज के तीमारदार को पता चलते ही तुरंत टीम को कॉल कर अपनी समस्या बताई ।
टीम के सदस्य द्वारा केस जांच करने के बाद केस को सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया ग्रुप में केस पड़ते ही सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप के सदस्य रोहित मिश्रा जो कि ताम्बेश्वर नगर फतेहपुर निवासी है देर न करते हुए श्याम रक्त केन्द्र फतेहपुर पहुचकर मरीज शकील के लिए अपना चौथा ए पॉजिटिव रक्तदान किया । जिससे मरीज के तीमारदार को समय रक्त उपलब्ध हो सका । टीम की सेवा भाव को देखते हुए मरीज के तीमारदार महबूब ने श्याम रक्तकेन्द्र में जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया । जिससे संस्था आगे भी किसी की मदद कर सके । इस अवसर पर गुरमीत सिंह ,रक्त केन्द्र से कंचन ,उमा उपस्थित रहे ।