
फतेहपुर । जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि निदेशक,दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र० लखनऊ द्वारा पंजीकृत स्वैच्छिक संगठनों द्वारा मानसिक मंदित तथा मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुदान प्रस्ताव माँगे गये है ।
उक्त योजनान्तर्गत अनुदान हेतु दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के अधीन पंजीकृत गैर सरकारी स्वैच्छिक संस्थायें जो मानसिक मंदिता के क्षेत्र में अनुभव तथा पात्रता रखते हों, आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र संचालन करने विषयक अनुदान प्रस्ताव दो प्रति में 30 जून 2023 तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी फतेहपुर कार्यालय कक्ष संख्या 23,24 विकास भवन में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।