
कर्नाटक के शुरुआती रुझान आने के बाद कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने प्रतिक्रियाएं दी हैं ।
दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रवक्ता जफ़र-उल-इस्लाम ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि बीजेपी सरकार बना लेगी ।
#WATCH | "We will do anything to keep BJP out of power…In the interest of Karnataka, my father should become the CM," says Yathindra Siddaramaiah, Congress leader and son of former CM Siddaramaiah. pic.twitter.com/sTHMMEqwz3
— ANI (@ANI) May 13, 2023
वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतिंद्र सिद्धारमैया ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है कि कांग्रेस के लिए सबसे अहम बीजेपी को सत्ता से बाहर रखना है और उसके लिए पार्टी कुछ भी करेगी ।
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है ।
इन पर प्रतिक्रिया देते हुए जफ़र उल इस्लाम ने कहा, “ये शुरुआती रुझान है, इन्हें किसी एक नज़रिये से नहीं देखना चाहिए । जैसे-जैसे दिन ढलेगा, तस्वीर साफ़ होती जाएगी । लेकिन हम इस बात को स्वीकार करते हैं कि अभी भले ही कांटे की टक्कर दिख रही हो,12 बजे तक तस्वीर साफ़ हो जाएगी और हम कर्नाटक में सरकार बनाने में कामयाब रहेंगे ।”
उन्होंने कहा, “सभी पार्टियां दावे करती हैं, हम भी अपना दावा कर रहे हैं. हम जो ज़मीनी स्तर से फ़ीडबैक मिला है, हमारे पन्ना प्रमुख ने जो हमें बताया है उसके आधार पर मैं ये कह सकता हूं कि हम बहुमत का आंकड़ा आसानी से पार करेंगे और उससे कुछ अधिक सीटें प्राप्त करेंगे ।”
वह जेडीएस के साथ संभावित गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा, “कांग्रेस जेडीएस के साथ जाती है या नहीं, ये उनका अपना आंतरिक मामला है । हम ये कह सकते हैं कि सरकार हम बनाने जा रहे हैं । हम समान विचारधारा वाली हर ऐसी पार्टी को साथ लेकर चलते हैं जो सरकार बनाने के बाद जनता की परवाह करते हैं और जनता के लिए काम करते हैं ।”
वहीं कांग्रेस नेता यतिंद्र सिद्धारमैया ने भी राज्य में अपनी पार्टी के बहुमत हासिल करने का दावा किया है ।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हमें विश्वास है कि हम बहुमत हासिल कर लेंगे, मुझे लगता है कि हमें गठबंधन सहयोगी की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन अगर हम बहुमत हासिल नहीं कर पाते हैं तो हमारे नेता तय करेंगे कि क्या करना है ।”
जेडीएस के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा, “पार्टी में मेरा कद छोटा है, मैं नहीं जानता कि बहुमत ना मिलने की स्थिति में हमारे नेता क्या करेंगे, हमारा लिए अहम ये है कि हम बीजेपी को सत्ता से बाहर रखें ।”
यतिंद्र सिद्धारमैया ने कहा कि वो अपने पिता को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं ।
उन्होंने कहा, “एक बेटे के तौर पर मैं चाहता हूं कि मेरे पिता मुख्यमंत्री बनें । राज्य के नागरिक के रूप में भी मैं कहूंगा कि उनकी पिछली सरकार बहुत अच्छी रही थी । अगर वो मुख्यमंत्री बनें तो वो भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ काम करेंगे ।”