
– 12वीं में अंजलि दोसर ने 95.2 प्रतिशत अंक लाकर बढ़ाया स्कूल का मान ।
– सीबीएससी बोर्ड में इंग्लिश माध्यम से इण्टर में 90 प्रतिशत अंक लाकर छात्रा ने चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल बिन्दकी का बढ़ाया मान ।
बिन्दकी/फतेहपुर,12 मई । जनपद फतेहपुर के कस्बा बिन्दकी में चल रहे चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के छात्र व छ्त्राएं प्रतिदिन नए नए कीर्तिमान रच रहे हैं । कहीं राइजिंग स्टार में प्रथम श्रेणी में आकर स्कूल का गौरव बढ़ाना तो कहीं राष्ट्रीय स्तर पर हैंड टू हैण्ड प्रतियोगिता में मेडल लाकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है तो वहीं चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल की एक छात्रा ने एक और कीर्तिमान रच स्कूल का मान सम्मान और गौरव बढ़ाया है तो वहीं 12वीं की अंजली दोसर 95.2 प्रतिशत, साक्षी ओमर 91.4 प्रतिशत, शगुन मिश्रा 91.2 प्रतिशत, अंजनी गुप्ता 89.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए वही आपको बताते चलें कि खागा के एक गांव की निवासी कशिश सिंघानिया केन्द्र सरकार के श्रेष्ठ योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति के बालिका विद्यार्थियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु बालिकाओं को आवासीय शिक्षा सी.बी.एस.ई के अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कराई गई जिसके अन्तर्गत कक्षा 12 में दस छात्राओं का प्रवेश सी.पी.एस बिंदकी में भी हुआ इसी योजना का लाभ उठाया सी.पी.एस बिन्दकी में अध्ययनरत कशिश सिंघानिया ने वाणिज्य वर्ग में दाखिला लिया था अपने कड़े परिश्रम एवम शिक्षकों का पूर्ण सहयोग प्राप्त कर सी.बी.एस.ई (सत्र 2022–23) में 90% अंक लाकर इस बात को सिद्ध कर दिया कि कठिनाइयां कितनी भी क्यों न हो बस हौसला और ईमानदारी से अध्ययन करना चाहिए तत्परता से बिल्कुल सिद्ध हो गया है कि मुश्किलों के दौर में हर कोई बहाने की चादर ओढ़ लेता है । लेकिन जो हारी हुई बाजी पलट देता है तो वही बाजीगर होता है । यूपी बोर्ड से हाई स्कूल उत्तीर्ण कर सीधा सी.बी.एस.ई बोर्ड में 90 प्रतिशत अंक लाना किसी चुनौती से कम नहीं है ।
तो वही 10वीं की कक्षा का भी परीक्षा परिणाम देखने के बाद छात्र छात्राओं में उत्साह का माहौल रहा उनकी मेहनत उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी ।
श्रेष्ठ सूची में आयुशा सिंह 96.40 प्रतिशत,अहम शुक्ला 94.20 प्रतिशत, मोनू सिंह 93.80 प्रतिशत,गीतेश कुमार 93.00 प्रतिशत ,प्रज्ञा विश्वकर्मा 92.40 प्रतिशत,सार्थक शुक्ला 91.80 प्रतिशत , ज़िया सिद्दीकी 91.40 प्रतिशत,संभावी गुप्ता 91.40 प्रतिशत , प्रियंका देवी 91.20 प्रतिशत ,लक्ष्मी भदौरिया 90.80 प्रतिशत रहा ।
इस पर विद्यालय के प्रबन्धक सुनील कुमार श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव,निर्देशिका प्राची श्रीवास्तव,प्रधानाचार्य नितिन तिवारी ,कोऑर्डिनेटर नीता मिश्रा,आशीष तिवारी,आदित्य ओमर ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की ।