
कर्नाटक चुनाव के रुझानों को देखकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गए ।
उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के टीम वर्क को जीत का श्रेय दिया ।
उन्होंने कहा कि पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हमेशा उनका साथ दिया ।
#WATCH | Karnataka Congress President DK Shivakumar gets emotional on his party's comfortable victory in state Assembly elections pic.twitter.com/ANaqVMXgFr
— ANI (@ANI) May 13, 2023
कर्नाटक कांग्रेस चीफ़ ने कहा कि उन्होंने सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था ।
डीके शिवकुमार ने कहा, “मैं कभी नहीं भूल सकता जब इन बीजेपी वालों ने मुझे जेल में डाला और सोनिया गांधी मुझसे मिलने जेल आई थीं । मैंने कोई पद लेने की बजाय जेल में रहना चुना । पार्टी को मुझपर इतना भरोसा था ।”
डीके शिवकुमार ने आख़िर में सिद्धारमैया और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये किसी एक व्यक्ति की जीत नहीं है ।