
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत लगभग तय होने के बीच पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा है कि ये जनादेश नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के ख़िलाफ़ है ।
उन्होंने राहुल गांधी के 2024 में पीएम बनने की भी उम्मीद जताई ।
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, “पीएम मोदी 20 बार कर्नाटक आए । आज से पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने इस तरह से चुनाव प्रचार नहीं किया ।”
#KarnatakaElectionResults2023 | Result of this election is a stepping stone to the Lok Sabha election. I hope all non-BJP parties come together and see that BJP is defeated and I also hope Rahul Gandhi may become PM of the country: Congress leader Siddaramaiah pic.twitter.com/O3UGZwzhmx
— ANI (@ANI) May 13, 2023
पूर्व सीएम ने कर्नाटक चुनाव के नतीजों को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों की नींव बताया ।
उन्होंने कहा, “मुझे आशा है कि सभी गैर-भाजपा पार्टियां साथ आएंगी और बीजेपी को हराएंगी । मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे ।