
– एसडीएम ने किया नगर के सभी शराब ठेकों का निरीक्षण
बिन्दकी-फतेहपुर : उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से हो रही मौतों को लेकर पूरे प्रदेश में उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर बृहत स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।
वही जनपद फतेहपुर में भी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में लगातार देशी ,अंग्रेजी और अवैध रूप से शराब कारोबारियों में प्रशासन द्वारा लगातार नकेल कसी जा रही है ।
वही आज जनपद फतेहपुर की तहसील बिन्दकी में जिला प्रशासन के निर्देशन पर तहसील बिन्दकी पुलिस-प्रशासन और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बिन्दकी नगर क्षेत्र में आने वाली समस्त देशी ,अंग्रेजी शराब ठेकों पर सघन चेकिंग की ।
वही उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बिन्दकी में ललौली चौराहा स्थित अंग्रेजी शराब ,देशी शराब ठेकों पर चेकिंग कर बेहतर पाया ,वही फिर गांधी चौराहा स्थित अंग्रेजी और बगल में देशी शराब ,ज्वाला जी मंदिर के आगे देशी ठेका, महारहा रोड बाईपास के पास देशी ठेका, वही मंडी समिति के पास स्थिति देशी शराब के ठेके पर चेकिंग के दौरान मौके पर लाइसेंस न दिखा पाने पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । उसके बाद बाराती नगर में स्थित देशी शराब ठेका पर भी निरीक्षण किया गया जहाँ पर व्यवस्था बेहतर थी ।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी ने कहा कि अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले कारोबारी बख्शे नही जायेगे शराब ठेके में स्टॉक में मौजूद शराब तथा रजिस्टर का मिलान किया और सख्त हिदायत दिया कि शराब प्रिंट रेट में ही बेची जाए यदि प्रिंट रेट से अधिक बेची गई या शिकायत मिली तो निश्चित रूप से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी । चेकिंग के दौरान सभी दुकानों पर रजिस्टर के अनुसार शराब का स्टॉक उपलब्ध मिला । एक दुकान पर लाइसेंस न दिखा पाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाना सुनिश्चित की गई और लगातार 15 दिनों के चेकिंग अभियान में बिन्दकी तहसील के अंतर्गत सभी शराब के ठेकों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा । इस चेकिंग अभियान से अवैध शराब कारोबारी जरूर परेशान हो गए हैं क्योंकि इन सब पर अब प्रशासन की सख्ती देखने को मिल रही है ।
जिससे क्षेत्र में शराब पीने से कोई हताहत न हो 12 जून तक ये सघन अभियान जारी रहेगा ।
एसडीएम ने दुकानदारों से कहा कि कोरोना संक्रमण चल रहा है । जिसको ध्यान में रखते हुए पूरी गाइडलाइन का पालन किया जाए । सफाई व्यवस्था बेहतर रखी जाए ठेके के सामने दूर-दूर गोले बनाए जाए । जिसके चलते ग्राहक 2 गज सामाजिक दूरी का पालन कर सकें तथा मास्क लगाना सबसे ज्यादा जरूरी है । सैनिटाइजर का भी प्रयोग करने की बात कही । तभी किसी ने शिकायत किया कि गांधी चौराहे के पास भांग की दुकान में गांजा बेचा जा रहा है । जिसके चलते अधिकारी जैसे ही उधर की ओर गए वैसे ही गांजा बेचने वाला युवक इधर उधर जाने लगा । पुलिस ने उसे दबोच लिया और कोतवाली ले गई ।
इस मौके पर तहसीलदार चंद्रशेखर यादव ,नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार ,आबकारी इंस्पेक्टर लक्ष्मी शंकर बाजपेयी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह के अलावा पुलिस बल मौजूद रहा ।