
फतेहपुर : जिला पंचायत कि बहुआ गौशाला से बंद 38 गौवंशो के गायब होने पर खफा जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी की सारथी से गौशाला के गायब हुए पशुओं को ढूंढने के लिए ए.एम.ए.ने टीमें लगाई गई है ।
गौशाला से गत 2 मई को बंद सभी 38 गौवंश हो गए गायब थे । 15 दिन बाद जिला पंचायत के कर्ताधर्ताओं को लगी थी भनक ।
उच्चाधिकारियों को भी धोखे में रख बताई मुकदमा दर्ज कराने की झूठी कहानी ।
हकीकत में नहीं दर्ज हुआ था मुकदमा डीएम के सख्त तेवरों के बाद अपर मुख्य अधिकारी की तहरीर पर ललौली थाने में आज दर्ज हुआ मुकदमा ।
अपराध संख्या 131/21 धारा 2/3 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत दोपहर 2 बजे अज्ञात लोगों पर दर्ज कराया गया मुकदमा । गौवंशों के गायब होने की 1 मई की रात की बताई गई घटना ।
सूत्र बताते हैं कि चारे की व्यवस्था न होने से भूखे तड़प रहे थे जानवर जिसके चलते खोल दिए गए थे गौवंश,जिससे छुट्टा घूम कर भर सकें अपना पेट ।
चौकीदारों व पर्यवेक्षण के लिए लगे कर्मचारी के बाद भी गौशाला से गौवंशों के गायब होने की जिला पंचायत के जिम्मेदारों को नहीं लग सकी थी भनक ।
जिला पंचायत की कल्यानपुर की गौशाला में भी बड़ी खामियों की मिल रही शिकायतें । दोनों गौशालाओं में चारा-दाना की खरीद पर घोटाले की खबर ।