
जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कर्नाटक के चुनाव परिणाम को देखते हुए अब बीजेपी जम्मू और कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव नहीं होने देगी ।
उन्होंने कहा, “कर्नाटक विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा में अब इतना साहस नहीं है कि वह जम्मू और कश्मीर में जल्द चुनाव होने दे ।”
Now there is no way BJP will have the courage to allow Assembly elections to take place in J&K any time soon #KarnatakaElectionResults
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 13, 2023
जम्मू और कश्मीर में 2018 में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन टूटने के बाद से निर्वाचित सरकार नहीं है ।
मार्च में जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने चुनाव आयुक्त से जल्द चुनाव कराने की मांग के साथ एक ज्ञापन सौंपा था ।
इसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फ़ारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि चुनाव आयुक्त ने उन्हें और अन्य नेताओं को जम्मू और कश्मीर में जल्द ही चुनाव कराने का आश्वासन दिया है ।