
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि देश में सार्वजनिक संपत्ति को नुक़सान पहुंचाने वाले लोगों को गिरफ़्तार करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को 72 घंटे की मोहलत दी है ।
शहबाज़ शरीफ़ ने ट्विटर पर इसका एलान किया है ।
I have given law enforcement apparatus a target of 72 hours to arrest all those involved in facilitating, abetting and perpetrating the disgraceful incidents of arson, ransacking, sabotage & damaging public & private properties. All available resources including technological aid…
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) May 13, 2023
उन्होंने कहा, “सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुक़सान पहुंचाने, उन्हें तोड़ने-फोड़ने,आगजनी करने वाले लोगों,इस काम के लिए उन्हें उकसाने वालों और मदद करने वालों को गिरफ़्तार करने के लिए मैंने क़ानून लागू करने वाली एजेंसियों को 72 घंटों का वक़्त दिया है ।”
उन्होंने कहा है, “ऐसे तत्वों को पकड़ने के लिए सभी उपलब्ध संसाधन जिसमें तकनीकी मदद से लेकर इंटेलीजेंस तक शामिल हैं । को तैनात किया जा रहा है ।”
“ऐसे लोगों पर क़ानूनी कार्यवाही इस सरकार के लिए एक इम्तेहान है । इनके मुक़दमों की सुनवाई आतंकवाद से जुड़े मामलों के ट्रायल के लिए बनाई गई अदालतों में की जाएगी ।”