
बॉलीवुड एक्टर सलमान ख़ान शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कालीघाट स्थित उनके आवास पर मिले ।
इस दौरान बड़ी संख्या में एक्टर के प्रशंसक भी उनकी एक झलक पाने के लिए वहां पहुंच गए थे ।
अभिनेता पूर्वी बंगाल फुटबॉल क्लब के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे । वह करीब 30 मिनट तक बनर्जी के आवास पर रूके ।
VIDEO | Bollywood actor Salman Khan meets West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee in Kolkata ahead of his scheduled event 'Da-Bangg The Tour Reloaded'. pic.twitter.com/B5koaSWfBg
— Press Trust of India (@PTI_News) May 13, 2023