अमेरिका ने ग़ज़ा पट्टी में इसराइल और इस्लामिक जिहाद के लड़ाकों के बीच हुए संघर्ष विराम का स्वागत किया है । उसने संघर्ष विराम कराने के लिए मिस्र के प्रयासों की प्रशंसा भी की है ।
पाँच दिनों तक चली हिंसा के बाद ये संघर्ष विराम हुआ है । इस हिंसा में अब तक 35 लोग मारे गए हैं, जिनमें से एक को छोड़कर सभी फ़लस्तीनी थे ।
दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के तहत नागरिकों को निशाना न बनाने और इसराइली सेना की कार्रवाई में फ़लस्तीनी घरों को न तोड़ने पर सहमति बनी है ।
दोनों तरफ़ से उल्लंघन की ख़बरों के बावजूद संघर्ष विराम अभी तक प्रभावी नज़र आ रहा है ।
यह संघर्ष विराम होने के बाद फ़लस्तीनी इलाक़ों से लोगों के जश्न मनाने की ख़बरें और तस्वीरें सामने आई हैं ।
इसराइल की सेना का कहना है कि शनिवार शाम को संघर्ष विराम के प्रभावी होने के कुछ देर बाद ही दक्षिणी इसराइल की तरफ़ गज़ा पट्टी से दो रॉकेट दागे गए ।
इसराइल की सेना ने कहा कि इसके जवाब में उसने भी हवाई हमले किए ।