
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हुई हार के बाद राज्य के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बासवराज बोम्मई ने शनिवार रात इस्तीफ़ा दे दिया ।
बेंगलुरु में राज्यपाल थावर चंद गहलोत से मिलकर उन्होंने अपना इस्तीफ़ा सौंपा ।
इस्तीफ़ा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए बासवराज बोम्मई ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल से समय मांगकर उन्हें अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है । इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया गया है ।
उन्होंने यह भी कहा कि वे इस चुनाव में हुई हार की ज़िम्मेदारी लेते हैं ।
Karnataka Chief Minister Basavaraj Bommai submits resignation to Governor Thaawarchand Gehlot
— Press Trust of India (@PTI_News) May 13, 2023
इससे पहले सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर उन्होंने लिखा था, “हम कर्नाटक के लोगों के फै़सले को पूरे सम्मान के साथ स्वीकार करते हैं । हम विश्लेषण करेंगे और अपनी गलतियों को सुधार कर पार्टी का पुनर्निर्माण करेंगे और संसदीय चुनाव में फिर वापसी करेंगे । ”
वहीं केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक में बीजेपी के सीनियर नेता प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पार्टी अपनी असफलता के सभी कारणों की समीक्षा करेगी ।
उनके अनुसार, “हम बहुत जल्द ही बैठक कर पता करेंगे कि यह हार क्यों हुई । हम सभी चीजें ठीक करने का प्रयास करेंगे । भाजपा कई बार जीती है और कई बार हारी है । हम पार्टी को मजबूत करेंगे ।”