
आम आदमी पार्टी के युवा संसाद राघव चड्ढा के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की सगाई हो गई है ।
शनिवार को दिल्ली के कपूरथाला हाऊस में दोनों की रिंग सेरेमनी हुई ।
राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इस साल की शुरुआत से ही सुर्खियों में रहे हैं । दोनों की शादी की अटकलें कई दिनों से लग रही थीं ।
पिछले मार्च में संसद सत्र के दौरान सभापति की कुर्सी पर मौजूद उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी इस मामले में चुटकी ली थी और कहा कि “आजकल आप सोशल मिडिया पर छाए हुए हैं ।”
संसद के बाहर जब राघव चड्ढा से पत्रकारों ने इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था, “आप राजनीति के सवाल करिए, परिणीति के नहीं ।”
लेकिन आम आदमी पार्टी के ही एक सांसद संजीव अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर दोनों को बधाई दी थी ।
राघव चड्ढा : चार्टर्ड अकाउंटेंट से राज्यसभा पहुंचने तक
राघव चड्ढा दिल्ली के राजिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे । उन्हें 2022 पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी का सह प्रमुख बनाया गया था ।
पंजाब में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत में इनका अहम योगदान रहा है ।
राघव चड्ढा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की और उसके बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट भी बने । इसके साथ वे आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं ।
शुरुआती दिनों से ही राघव चड्ढा ने अरविंद केजरीवाल का साथ दिया है । साल 2013 में आम आदमी पार्टी की जो समिति चुनावी घोषणा पत्र का मसौदा तैयार कर रही थी, उसमें राघव चड्ढा भी मौजूद थे ।
पंजाब चुनाव में राघव चड्ढा ने चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला हुआ था ।
उन्होंने चरणजीत चन्नी पर उनके निर्वाचन क्षेत्र चमकौर साहिब में अवैध बालू खनन करने के कई बार आरोप लगाए । राघव ने चन्नी को चुनावी मैदान में घेरने के लिए क्षेत्र के औचक दौरे भी किए और इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने में लगे रहे ।