
पिछले एक दशक का सबसे भीषण चक्रवात ‘मोका’ बांग्लादेश और म्यांमार के समुदी तटों तक पहुंचने लगा है ।
हवा की गति के लिहाज से चक्रवात को कई श्रेणियों में बांटा जाता है और मोका तूफ़ान को पांचवीं श्रेणी में रखा गया है ।
अनुमान लगाया गया है कि इस तूफान की गति 250 किलोमीटर या उससे अधिक होगी ।
साथ ही आशंका जताई गई है कि इस तूफान के कारण समुद्र से सटे इलाक़ों में समुद्री लहरों की ऊंचाई चार मीटर तक हो सकती है ।
इससे तटवर्ती इलाकों में बाढ़ आने की गंभीर आशंका जताई गई है ।
इस आपदा से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन ने पांच लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया है ।
हालांकि बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार और म्यांमार के समुद्री तट के पास रह रहे लगभग 10 लाख रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर चिंता जताई जा रही है ।