
बिन्दकी/फतेहपुर । जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी श्री विनय कुमार पाठक ने एक पत्र जारी करते हुए जानकारी दी है कि बिन्दकी तहसील की सभी ग्राम सभाओं की ओर से बहस,पैरवी,प्रतिवाद करने हेतु एक वर्ष के लिए अधिवक्ता श्री धीरेन्द्र सिंह पुत्र श्री महेन्द्र प्रताप सिंह निवासी जगदीश नगर महरहारोड बिंदकी को राजस्व नामिका वकील आर पी एल के रिक्त पद पर आवंधन किए जाने की स्वीकृति प्रदान किया है ।