पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान ख़ान ने कहा है कि मौजूदा सरकार और इस्टैब्लिशमेंट को चुनाव से डर लग रहा है ।
जेल से बाहर आने के बाद ब्रिटिश न्यूज चैनल स्काई न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में पीटीआई प्रमुख ने कहा देश के इतिहास में फिलहाल सबसे कमजोर लोकतंत्र है और ऐसी स्थिति में एकमात्र उम्मीद न्यायपालिका ही है ।
उन्होंने कहा, “सरकार ने मुझे इस्लामाबाद हाई कोर्ट से ऐसे गिरफ़्तार किया जैसे मैं कोई आतंकवादी हूं ।”
ख़ान ने एक बार फिर सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर निशाना साधा है । उन्होंने कहा, “सेना प्रमुख के आदेश पर मेरा अपहरण हुआ था ।”
इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले सहित अन्य मामलों में इमरान खान को अंतरिम जमानत दी थी और उनकी रिहाई का आदेश दिया था ।
इमरान खान ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “उनकी योजना मुझे और मेरी पार्टी को चुनाव से बाहर करने की है । किस देश में सबसे बड़ी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को इस तरह गिरफ्तार या हिरासत में लिया जाता है ?”