
जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने कहा है कि अब तक सत्तारूढ़ पार्टी की कोई भी महिला सांसद न तो उनसे मिलने आई हैं, और न ही उनके साथ खड़ी हुई हैं ।
VIDEO | "No woman BJP parliamentarian has come to talk to us yet, which is why we have planned to write to the woman BJP leaders urging them to hear us out," says protesting wrestler Vinesh Phogat. pic.twitter.com/DWgdvzaCrA
— Press Trust of India (@PTI_News) May 14, 2023
यहां धरने पर बैठीं विनेश फ़ोगाट ने कहा, ”हमें यहां बैठे आज 22 दिन हो गए हैं । सत्तारूढ़ पार्टी की कोई भी महिला सांसद हमारा साथ देने नहीं आई हैं । बीजेपी में जितनी भी महिला सांसद हैं, हम उन्हें लेटर लिखेंगे ।”
उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, ”आप ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ’ की बात करते हैं, महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं तो हम भी इसी समाज से हैं । हम चाहते हैं कि वो हमारे समर्थन में आएं । हम हाथ से लिखा पत्र ईमेल से भेजेंगे और हमारे साथी रेसलर उनके घर तक भी ये पत्र पहुंचाएंगे ।”
उन्होंने देश की जनता से आग्रह करते हुए कहा, ”16 मई को सभी अपने-अपने जिला मुख्यालय के सामने जाकर ज्ञापन दें । हम आपसे सत्याग्रह करने की अपील भी करते हैं । देश की बेटियों के सम्मान में ऐसा करें ।”
पिछले 22 दिन से दिल्ली के जंतर -मंतर पर ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और कॉमनवेल्थ मेडल जीत चुकीं विनेश फोगाट समेत कई पहलवान धरना दे रहे हैं ।
वे यहां कुश्ती महासंघ के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ धरने पर बैठे हैं । पहलवानों का आरोप है कि बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों का यौन शोषण किया जिसमें नाबालिग महिला पहलवान भी शामिल हैं ।
प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों की मांग है कि बृजभूषण शरण सिंह की तुरंत गिरफ़्तारी हो और उन्हें पद से हटाया जाए ।