
ईरान की सरकारी मीडिया ने बताया कि ईरान और मिस्र के बीच राजनयिक संबंध बहाल करने के लिए बातचीत चल रही है ।
दोनों देशों के बीच पिछले चार दशकों से कोई औपचारिक कूटनीतिक संबंध नहीं है ।
ईरान के सांसद फदाहुसैन मलेकी ने कहा कि ऐसा जल्द ही होगा । उन्होंने बताया कि दूतावास खोले जाने के बाद दोनों ही देशों के राष्ट्रपति की बैठक होगी ।
ईरान और मिस्र के संबंध 1980 में टूट गए थे, जब ईरान के अपदस्थ राजा शाह के लिए मिस्र ने अपना दरवाजा खोला था और इसराइल को मान्यता दे दी थी ।
हाल ही में, चीन की मदद से सऊदी अरब और ईरान के अधिकारियों के बीच बैठक के बाद कूटनीतिक रिश्ते बहाल करने की अप्रत्याशित घोषणा हुई थी ।