
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने कहा है कि उन्हें नहीं पता कि विधायकों के क्या विचार हैं ।
उन्होंने कहा, ”मेरे पास कोई विधायक नहीं है । हमारे पास कुल 135 विधायक हैं । वे कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं । मुझे नहीं पता कि विधायकों के क्या विचार हैं ।”
VIDEO | "I don't have any MLAs. We have a total of 136 MLAs, they are Congress party's MLAs," says Congress leader DK Shivakumar in response to a media query. #KarnatakaResultsWithPTI pic.twitter.com/jBV6QtKbBw
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2023
शिवकुमार आज दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे लेकिन समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई की ख़बर के अनुसार आंत के संक्रमण का हवाला देते हुए उन्होंने दिल्ली की यात्रा रद्द कर दी है ।
कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर रविवार को कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हुई थी ।
लेकिन कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में इस पर कोई निर्णय नहीं हो पाया था और सर्वसम्मति से इसका निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर छोड़ दिया गया ।
व्यक्तिगत तौर पर नव निर्वाचित विधायकों से बात करने के बाद कांग्रेस के तीन पर्यवेक्षक भी सोमवार को दिल्ली लौट चुके हैं ।
बेंगलुरु में एआईसीसी के पर्यवेक्षक भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा, ”हमने सभी विधायकों से बातचीत की है । इसके आधार पर रिपोर्ट भी तैयार कर ली है और कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप भी चुके हैं ।”इसी बीच कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से मुलाक़ात की है ।