
तुर्की में राष्ट्रपति चुनाव में किसी को भी बहुमत नहीं मिलने की वजह से 28 मई को फिर चुनाव होंगे ।
तुर्की में मौजूदा राष्ट्रपति रेचेप तैयप्प अर्दोआन को 49.51 प्रतिशत वोट जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को उनके प्रतिद्वंद्वी कमाल कलचदारलू 44.79 फीसदी वोट मिले हैं ।
किसी को भी 50 प्रतिशत वोट नहीं मिलने की वजह से रन ऑफ़ होगा ।
समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार, तुर्की के चुनाव प्रमुख ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए दूसरा राउंड होगा ।
सोमवार को कलचदारलू अंकारा में अपने पार्टी मुख्यालय के स्टेज पर खड़े हुए । हालांकि अपने समर्थकों से घिरे कलचदारलू में आत्मविश्वास की थोड़ी कमी दिख रही थी ।
उन्होंने कहा, “अगर दूसरे दौर का मतदान हुआ तो हम निश्चित तौर पर जीतेंगे ।”
क्या है रन-ऑफ ?
राष्ट्रपति पद के लिए डाले गए वोटों में से 97.95 फीसदी की गिनती के बाद न तो अर्दोआन और न ही कमाल कलचदारलू 50 फीसदी वोट हासिल कर पाए थे ।
अर्दोआन को 49.49 फीसदी वोट मिले थे और कमाल को 44.79 फीसदी । इसका मतलब ये की कोई भी जीत का दावा नहीं कर सकता । लिहाजा अब दोबारा वोटिंग होगी ।