
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर स्वीडन में रविवार को भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे । विदेश मंत्री के तौर पर एस जयशंकर का यह पहला स्वीडन दौरा था ।
भारतीयों को संबोधित करते हुए जयशंकर हिन्दी के एक चर्चित मुहावरे का इस्तेमाल किया ।
वह मुहावरा था- आपके मुँह में घी शक्कर । जब जयशंकर ने इस मुहावरे को कहा तो लोग खिलखिलाकर हँस पड़े ।
जयशंकर ने कहा, ”मुझे नहीं पता कि आपमें से कितने लोग हिन्दी जानते-समझते हैं । हिन्दी में एक मुहावरा है- आपके मुँह में घी शक्कर । यानी आप जो उम्मीद कर रहे हैं वो सच हो जाए ।
जयशंकर स्वीडन और भारत के बीच इलेक्ट्रिक एविएशन में साझेदारी, भारत की संस्कृति के प्रसार, जियो-पॉलिटकल हालात, भारत की दुनिया में कथित रूप से बढ़ रही धाक से संबंधित सवालों के जवाब दे रहे थे ।
उन्होंने कहा, ”दरअसल हम देख रहे हैं कि भारतीय संस्कृति का वैश्वीकरण हो रहा है और ऐसा कई वजहों से हो रहा है । ऐसा विदेशों में भारत के लोगों के प्रसार की वजह से भी हो सकता है ।”
उन्होंने संस्कृति को लेकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हवाला देते हुए कहा, ”ईमानदारी से मैं यह कहना चाहूंगा कि हमने सोचा नहीं था कि इसकी इतनी लोकप्रियता बढ़ेगी । दुनिया में अब ऐसा एक भी देश नहीं है । जहां योग को पसंद करने वाले लोग न हों हो सकता है कि वहां यह पहले से हो, या सुप्त अवस्था में रहा हो और हमने जगा दिया ।
एस जयशंकर तीन दिन के दौरे पर हैं । 2023 में भारत और स्वीडन के बीच राजनयिक संबंध स्थापित हुए 75 साल हो गए ।
VIDEO | If you follow Hindi, there is a term which is 'aapke muh mein ghee shakkar (what you say, may it come true)…,' said EAM S Jaishankar while addressing the Indian diaspora in Sweden yesterday. pic.twitter.com/CcwJqI9o4e
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2023