
कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के लिए एक तरह से अपनी दावेदारी पेश करते हुए डी के शिवकुमार ने कहा कि वह पार्टी के अध्यक्ष हैं और उनकी अध्यक्षता में पार्टी 135 सीटों पर जीत हासिल की है ।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे और सिद्धारमैया को दिल्ली बुलाया है । मैं प्रदेश का प्रमुख हूं और मेरी अध्यक्षता में पार्टी को 135 सीटें मिली हैं ।”
शिवकुमार भी दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं जबकि सिद्धारमैया दिल्ली पहुंच चुके हैं ।
VIDEO | “I believe in one thing – a single man with courage makes a majority. I’ve proved it. I don’t want to disclose what all has happened in the last five years. I’ll disclose it in future,” says Congress leader DK Shivakumar. #KarnatakaResultsWithPTI pic.twitter.com/yAr9Pln0CM
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2023
रविवार को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में यह निर्णय नहीं हो पाया था और सर्वसम्मति से इसका निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर छोड़ दिया गया ।
उन्होंने कहा, “मैं अकेला आदमी हूं और मैं इस चीज़ में विश्वास करता हूं कि हौसले और साहस से अकेला आदमी भी बहुमत ला सकता है । मैंने इसे साबित भी कर दिया है । पिछले पांच साल में क्या-क्या हुआ, इसे मैं अभी सार्वजनिक नहीं करना चहता । इसे मैं भविष्य में बताऊंगा ।”
VIDEO | "I assured Sonia Gandhi, Rahul Gandhi and Kharge that my only aim is to deliver Karnataka (to the Congress party)," says Congress leader DK Shivakumar. #KarnatakaResultsWithPTI pic.twitter.com/1hEXFxvyV6
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2023
शिवकुमार ने कहा, ”मैंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और खड़गे को आश्वस्त किया था कि मेरा एकमात्र लक्ष्य कर्नाटक में जीतना है ।”
व्यक्तिगत तौर पर नव निर्वाचित विधायकों से बात करने के बाद कांग्रेस के तीन पर्यवेक्षक भी सोमवार को दिल्ली लौट चुके हैं । बेंगलुरु में एआईसीसी के पर्यवेक्षक भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा, ”हमने सभी विधायकों से बातचीत की है । इसके आधार पर रिपोर्ट भी तैयार कर ली है और कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप भी चुके हैं ।”