
फतेहपुर । राष्ट्रीय लोक अदालत का हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति प्रशासनिक न्यायाधीश श्री नरेन्द्र कुमार जौहरी उद्घाटन करेंगे । यह जानकारी देते हुए (प्रभारी सचिव) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर ने बताया कि कल 21 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर न्यायालय फतेहपुर एवं समस्त तहसील में किया जा रहा है ।
राष्ट्रीय लोक अदालत 21 मई का उद्घाटन न्यायामूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जौहरी (प्रशासनिक न्यायाधीश जनपद फतेहपुर) मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के कर कमलो द्वारा विटनेश कक्ष दीवानी न्यायालय परिसर फतेहपुर में समय 10.00 बजे किया जायेगा ।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में एम0वी0एक्ट के ई-चालान,धारा एन0आई0एक्ट,आपराधिक शमनीय वाद,बैंक वसूली वाद,मोटर दुर्धटना प्रतिकर वाद,वैवाहिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण वाद,विद्युत एवं जल बिल विवाद,वेतन भत्तो एवं सेवा निवृत्ति लाभो से सम्बन्धित सेवा प्रकरण, राजस्व वाद, अन्य दीवानी वाद,सुखाधिकार निषेधाज्ञावाद एवं विशिष्ट अनुतोष आदि सुलह समझौता/संस्वीकृति के आधार पर निस्तारित होने योग्य मामले निस्तारित किये जायेगें । माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशो के क्रम में आर्बीटेशन के वादो के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन भी दीवानी न्यायालय फतेहपुर में किया जायेगा ।
अतः आम जन मानस से यह अपेक्षा है कि जाती है कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 21 मई 2023 के सफल आयेाजन हेतु अधिकाधिक संख्या में उपस्थित हो करके राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल बनाये । इसके साथ सभी आम जन मानस को यह भी सूचित किया जाता है कि किसी भी प्रकार की समस्या /जानकारी के लिये दीवानी न्यायालय परिसर फतेहपुर में स्थापित सहायता केन्द्र या कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पहुंचचकर किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है ।