
कानपुर । कमिश्नरेट के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छात्रों के बीच मार पीट का वीडियो वायरल हुआ । इसमें छात्र को दूसरे पक्ष के आधा दर्जन छात्र लात घूसों से जमकर पीट रहे हैं । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह वायरल वीडियो रुमा स्थित केआईटी कॉलेज का बताया जा रहा है । इस मामले में महाराजपुर पुलिस छानबीन कर रही है ।
घटनाक्रम के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 11 बजे इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ । इसमें रुमा स्थित कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में दो छात्रों के बीच किसी बात को आपसी कहासुनी हो गई बात इतना तूल पकड़ लिया कि दोनों छात्र आपस मे भिड़ गए जिसके बाद एक पक्ष के आधा दर्जन छात्र मौके पर पहुंचकर दूसरे पक्ष के छात्र को जमकर लात घूसों से पीटा ।जिसको वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जिसके बाद महाराजपुर पुलिस में हड़कंप मच गया ।
जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई । इस सम्बंध में विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है स्कूल के छात्रों से जानकारी की जाएगी ।