
फतेहपुर । सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस खागा में श्री सूरज पटेल,मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया । समाधान दिवस में जनता की समस्याये सुनी गयीं तथा उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।
समाधान दिवस के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड हथगाम के ग्राम संवत स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के समय पशुचिकित्साधिकारी डॉ० विजय सिंह,ग्राम प्रधान एवं गौपालक उपस्थित रहे गौशाला में रक्षित पंजिकाओ का अवलोकन किया गया । गौशाला में 104 गौवंश संरक्षित पाये गये एवं सहभागिता योजना के अन्तर्गत 09 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है । गौशाला में बने वर्मी कम्पोस्ट का निरीक्षण किया गया । ग्राम प्रधान को गौशाला के नाम करण एवं गौशाला के बने उत्पादों का प्रचार-प्रसार कर विक्रय आदि का सुझाव भी दिया गया । पशुओं के रहने हेतु टीन शेड, भूसा, चारा, पानी आदि व्यवस्थायें संतोषजनक पायी गयीं ।