
फतेहपुर : अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शराब के निर्माण व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे दो दिवसीय अभियान के तहत आज अपरान्ह औंग थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह व आबकारी निरीक्षक लक्ष्मी शंकर बाजपेई की अगुवाई में पुलिस बल ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग देसी शराब के ठेकों से 33 पेटी अवैध देसी शराब बरामद के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । एक अन्य के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
क्षेत्राधिकारी बिंदकी योगेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि आज अपराह्न लगभग 4:00 बजे और थाना क्षेत्र के आशापुर मोड स्थित दो अलग-अलग देसी शराब की दुकानों में छापा मारकर 33 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की गई ।
इससे संबंधित एक अभियुक्त रामप्रताप पुत्र स्वर्गीय गुलजार निवासी अहिरनखेड़ा थाना कल्याणपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक अन्य राम लली पता अज्ञात के खिलाफ भी आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
उन्होंने बताया कि अवैध शराब निर्माण व विक्री के खिलाफ चलाए जा रहे । अभियान के तहत आज आशापुर मोड स्थित अलग-अलग ठेकों में छापामारी की गई । जहां से 32 पेटी 44 पौवाअलग-अलग ब्रांडों की देसी शराब बरामद की गई ।इस छापामार टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह, उप निरीक्षक सत्य पाल सिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल हरीश कुमार,आबकारी निरीक्षक बिंदकी लक्ष्मी शंकर बाजपेई व प्रधान आबकारी कांस्टेबल जमशेद हुसैन शामिल रहे ।